*वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है
*जैसा भी हो, गुजर जाता है!*?🌻good mornings 🌻🌹*
‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं, ‘नम्रता’ मान देती हैं,
और ‘योग्यता’ स्थान देती है !
पर तीनो मिल जाए तो, व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!
सुप्रभात
समुन्दर के किनारे बैठा करो कोई न कोई लहर तो आयेगी किस्मत न बदली तो क्या हुआ? कम से कम शकल ही धुल जायेगी! शुभ दिवस !!!!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*हेे “कृपा” जिनकी मेरे ऊपर*
*मेरा “जीवन “भी उन्ही का “वरदान” है*
*“शान” से जीना सिखाया जिसने*
*"मां शेरावाली उन्ही का नाम है...*
*🙏जय माता दी 🙏*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌱🌸🙏🏻 Good morning 🙏🏻🌸🌱
हर दिन कुछ केहता है,
हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,
जो हर कोई नहीं पाता है।
जो सफ़र की शुरुआत करते हैं वो ही मंजिल को पार भी करते हैं बस एक बार साथ चलने का हौसला तो रखिये अच्छे दोस्तों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं !!
सब क लबों पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पर तेरे दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तो डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा ही गुलाम होगा,
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रोशनी में ढूंढा है आपको
आप जैसे दोस्त ढूंढना आसान नहीं होता
इन निगाहों में मंजिलें है,
सामने बहुत कठिन रास्ते हैं
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया
और मैं सबसे आगे निकल गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें