अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का.
काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे?
हमारी किसी बात से खफा मत होना,नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना.
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम.
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये,प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये,और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये.
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए
"लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत,
का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां,
हो जाये सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते."
"नही है हमारा हाल,
कुछ तुम्हारे हाल से अलग,
बस फ़र्क है इतना,
कि तुम याद करते हो,
और हम भूल नही पाते."
अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
Tum dil se hamein yon pukara na karo,
Yon tum hamein ishara na karo,
Door hain tumse ye majburi hai hamari,
Tum tanhaiyon mein yun tadpaya na karo…!!
tna khoobsurat chehara hai tumhara
har dil diwana hai tumhara
log kehate hai chand ka tukda ho tum
lekin ham kehate hai chand tukda hai tumhara..
Dil Ko Hum Se Churaya AapNe,
Door Hote HuA Apna Banaya AapNe,
Kabhi Bhool Nahi Payenge Aap Ko,
Kyu Ki Yaad Rakhana Sikhaya AapNe….
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें