Shokin shayar, Hindi shayari, 2 line shayari, aansoo shayari sad hindi, bewafa Shayari, breakup shayari, dosti shayari, good morning shayari, Hindi sad love heart touching shayari, Hindi sad love shayari, Izhar-e-Mohabbat shayari, kiss shayari, love shayari Hindi, Mohabbat shayari, photo shayari,Hindi sad love shayari, शौकीन शायर, broken heart shayari in hindi, sad shayari in hindi for girlfriend, hindi shayari, alone shayari, shokin Shayar have a passion for writing and poetry and ...

Pages

Breaking

रविवार, 18 अगस्त 2019

मेरी जिंदगी का फैसला अब तेरे हाथ में हैं,| hindi sad love Shayari heart touching 2 line Shayari


मेरी जिंदगी का फैसला अब तेरे हाथ में हैं,  तू हां कर या न कर..| hindi sad love Shayari heart touching 2 line Shayari,


कहां गई तू कहां गई तेरी मोहब्बत,
वक्त मिले तो जरा बताना...


********

मुझे जमाने की परवाह नहीं,
मुझे तो पगली सिर्फ तेरी परवाह है...

********

आखिर कब तक रहोगी दूर हमसे,
एक न एक दिन तो आना पड़ेगा मिलने हमसे...

********

मालूम है हमें,
कि तू बदल गई है....

********

तू सोचती है हम तेरे हुस्न पे मरते हैं,
अच्छा जब तेरा हुस्न ढल जाए तब आ जाना....

********

कहां से लाऊं वो दौलत,
जिस पे तू मरती है....

********

मालूम हैं हमें,
कि तू हम पे नहीं हमारी दौलत पे मरती हैं....

********

खुदा का दिया सब कुछ है,
बस एक तू ही नहीं है..

********

कुछ भी नहीं जिंदगी में,
तनहाई के सिवा.....

********

काश हमारी भी,
किसी को फ़िक्र होती...

********

हम तो दबे पढ़े हैं,
तेरी यादों के बोझ के तले...

********

आखिर कर ही दिया न,
इस दिल को छल्ली....

********

जो कल तक हमारे थे,
आज हम उनके लिए पराए हैं..

********

मेरे जैहन मैं तू ही तू है,
और तेरे सिवा कुछ भी नहीं.....

********

तू वफा कर या न कर,
हम करते ही रहेंगे..

********

एक तरफा प्यार ही सही,
पर तुमसे प्यार तो है...

********

जीते जी न ही सही,
मरने के बाद दो आंसू बहा जाना...

********

क्या खूब तरसाया है.
एक बेवफा ने मुझे...

********

इतना कभी तड़पा न था,
जितना तेरे लिए तड़पा हूं...
ये मोहब्बत नहीं है तो
और क्या है
जरा सोच कर कभी बता
 ऐ संग दिल ये
मोहब्बत नहीं तो और क्या हैं

********

ये संगदिल,
दर्द-ऐ-जुदाई
अब सही नहीं जाती..

********

हम तेरे कितने पास है न,
और तू हमसे कितनी दूर हैं न...

********

आज फिर तेरी मोहब्बत याद आयी,
थोड़ी बहुत नहीं बेशुमार याद आयी...

********

सच में अब हमसे,
तेरा कोई ताल्लुक नहीं है क्या....

********

नजरों से दूर रहती है,
पर दिल से करीब रहती है....

********

कभी दूर न जाना हमसे,
क्योंकि हम जीना पाएंगे तेरे बिन...

********

देखा जब तुझे तो ख्याल आया,
कि कितना हसीन तुझे रब ने बनाया हैं...

********

मेरी जिंदगी का फैसला अब तेरे हाथ में हैं,
तू हां कर या न कर....

********

मुझे बस इतना बता दे ये खुदा,
तू है या नहीं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें